बिहार में महगठबंधन मे बड़ी टूट पड़ गई है. कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने इस टूट के लिए राजद को जिम्मेदार ठहराया है.
दरअसल बिहार में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और आरजेडी के रिश्तों में मन-मुटाव चल रहा था. कुशेश्वर स्थान सीट पर दोनों ही पार्टीयों ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश की थी. इस मुद्दे पर जब से विवाद हुआ है तब से इस टूट की अटकलें लग रहीं थी.
इन अटकलों पर उस वक्त अंकुश लग गया था जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लालू यादव से मुलाकात की दोस्ताना तस्वीर फेसबुक पर शेयर की थी.

अंततः इस टूट की राजनीतिक अटकलें सही साबित हुई और कांग्रेस ने महागठबंधन से खुद को अलग कर लिया. अब सवाल है कि एक-दूसरे के साथ के बिना ये दोनों दल बिहार में कितना बेहतर प्रदर्शन कर पायेंगी.
हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए नेता कन्हैया कुमार उपचुनाव में प्रचार के लिए बिहार आ चुके हैं. रविवार को राजद सूप्रीमो लालू यादव के आने की भी सूचना है. जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के प्रमुख पप्पू यादव ने इस चुनाव में कांग्रेस के समर्थन का ऐलान कर दिया है.