कांग्रेस क्राइसिस: पार्टी के नेताओं पर फिर गरजे कैप्टेन

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह के बागी तेवर तेवर थमने का नाम नहीं ले रहे. पिछले महीने के आखिरी हफ्ते कैप्टेन ने कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे दिया था. हालिया बयान में उन्होंने कहा है कि कांग्रेस “घबराहट और उधेड़बुन” में है और इसके नेता पार्टी के अंदर चल रही गड़बड़ी को छिपाने के लिए लगातार झूठ का सहारा ले रहे हैं.

कैप्टेन का ये बयान कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस विधायक दाल के 78 विधायकों ने पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गाँधी को पत्र लिख कर अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की थी. सुरजेवाला ने कहा कि इसी मांग के बाद कैप्टेन को को हटाया गया.

बता दें कि विगत कई महीनों से पंजाब कांग्रेस के भीतर गुटबाजी और कलह का आलम रहा. राज्य के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू विरोधी खेमे का नेतृत्व कर रहे थे. हांलांक मुख्यमंत्री पद के योग्य ना समझे जाने और अपनी पसंद की पोस्टिंग ना होने के कारण उन्होंने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से से इस्तीफा दे दिया था. उन्हें मनाने की कोशिशें फिलवक्त कामयाब दिख रही हैं और माना जा रहा है कि वह अगले चुनाव तक अध्यक्ष पर बने रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *