कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद पर हिंदुत्व को बदनाम करने का मुकदमा दर्ज़

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की किताब “सनराइज ओवर अयोध्या” पर विवाद शुरू हो गया है. खुर्शीद की किताब को आये एक भी दिन नहीं हुआ था कि इस पर हिंदुत्व को बदनाम करने के आरोप लग रहे हैं. दिल्ली के एक वकील विवेक गर्ग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से आग्रह किया है कि खुर्शीद पर मुकदमा दर्ज़ किया जाय.

दरअसल इस किताब में खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आइसिस और बोको हरम से की है. उन पर आरोप है कि वो हिंदुत्व को गलत नज़रिए से पेश कर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

खुर्शीद ने इस किताब में लिखा है कि हिंदुत्व का प्रोजेक्ट प्राचीन हिन्दू धर्म और सनातन परंपरा को किनारे लगा रहा है. साथ ही यह भी लिखा कि इनका ये काम बिलकुल आतंकी संगठनों की तरह है क्योंकि आइसिस और बोको हरम भी ऐसा ही करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *