बिहार में कोरोना ब्लास्ट, नाइट कर्फ्यू लागू

कोरोना विस्फोट के मद्देनजर बिहार में नई पाबंदियां लगा दी गई हैं. राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला ले लिया है. दुकानें रात आठ बजे तक ही खुली रह सकेंगी. रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू प्रभावी रहेगा. इसके साथ ही नीतीश कुमार की समाज सुधार यात्रा और जनता दरबार को भी स्थगित कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में बिहार में हो रहे कोरोना ब्लास्ट के मद्देनजर ये फैसले लिए हैं. इन कड़ें फैसलों के संकेत मुख्यमंत्री ने सोमवार को ही दे दिए थे. बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार, पाबंदियां 21 जनवरी 2022 तक लागू रहेंगी. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है.

जानते हैं क्या है नई पाबंदियां

नए आदेश के मुताबिक बिहार में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगेगा. नाइट कर्फ्यू 6 जनवरी से 21 जनवरी तक के लिए फिलहाल लगाया जा रहा है. इसके अलावे

  • अगले आदेश तक CM का जनता दरबार स्थगित
  • सीएम नीतीश का समाज सुधार यात्रा स्थगित
  • पूरे बिहार में रात 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें
  • आवश्यक सेवा की दुकानें खुली रहेंगी
  • रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू
  • 9वीं से 12वीं की कक्षा आधी उपस्थिति के साथ चलेंगी
  • 8वीं तक के कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी
  • सरकारी और गैर सरकारी ऑफिस 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ चलेंगे।
  • बाहरी लोगों के ऑफिस में आने पर पाबंदी
  • सभी पूजा स्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे
  • मंदिरों में केवल पुजारी ही पूजा कर सकेंगे
  • सिनेमा हॉल, जिम, पार्क, क्लब बंद रहेंगे

स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े निजी वाहनों को आने-जाने की अनुमति होगी. इसी तरह से यदि कोई हवाई या रेल यात्रा का टिकट लेकर अपने निजी वाहन से सफर कर रहा हो तो उसे भी रोका नहीं जाएगा. मालवाहकों को प्रतिबंध के दायरे से बाहर रखा गया है. हर किसी को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी होगा. निर्माण कार्य व खेती के काम से आने-जाने वालों को अभी छूट दी गई है.  

ये सभी निर्देश गुरुवार यानी छह जनवरी से 21 जनवरी तक के लिए हैं. आपको बात दें बिहार में कोरोना संक्रमण बहुत ज्यादा तेज गति से बढ़ रहा है. बीते कुछ दिनों में बिहार में कई डॉक्टर और नेता तक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. कोरोना की तीसरी लहर की तीव्रता देख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कांप उठे हैं. जनता दरबार में 6 फरियादी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री ने चिंता जताई थी. बिहार में 31 दिसंबर से ही कोरोना विस्फोट जारी है.

बिहार में कोरोना के आंकड़ें

बिहार में बीते छह दिनों के दौरान कोरोना बहुत तेजी से फैला है. स्वास्थ्य विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में बिहार में 893 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. केवल राजधानी पटना में 565 लोग पिछले 24 घंटे में कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. इस नए आंकड़े के साथ ही बिहार में कोरोना के एक्टिव केस की तादाद 2 हजार के पार जाकर 2,222 हो गई है. बड़ी बात ये है कि इतने सारे पॉजिटिव 1,44,675 सैम्पलों की जांच के बाद सामने आए हैं. जबकि कल यानि सोमवार को 1,18,144 सैम्पलों की जांच में 344 पॉजिटिव मिले थे.

देश में कोरोना के आंकड़ें

पूरे देश भर में पिछले 24 घंटे में  55.4 फीसदी उछाल के साथ कोरोना के 58,097 नए मामले सामने आए हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 35,018,358 पहुंच गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या भी 2 लाख पार कर चुकी है. पूरे देश में अभी एक्टिव मामलों की कुल संख्या 214,004 है.  एक दिन में 15,389 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, अब तक कुल 34,321,803 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. देश में रिकवरी रेट अभी 98.01 फीसदी है.

ओमिक्रॉन के आंकड़े

बुधवार को ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या 2 हजार पार हो चुकी है. देश के 24 राज्यों में अब तक कुल 2,135 मामले दर्ज किए गए हैं. मंगलवार को यह आंकड़ा 1,892 था. वहीं, 828 लोग अब तक ओमिक्रॉन को मात देकर ठीक हो चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले अभी भी महाराष्ट्र में बने हुए हैं. महाराष्ट्र में कुल 653 और दूसरे नंबर पर दिल्ली में 464 मामले हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *