शहर में नए साल और क्रिसमश के उत्सव के बाद कोरोना विस्फोट के हालात बन गए है. बिहार के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल में रविवार को एक साथ 87 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए.
रविवार को पूरे बिहार में कोरोना के कुल 352 नए मामले सामने आए है जिसमें से 87 मरीज सिर्फ नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डॉक्टर एवं छात्र है.
इसके पहले शनिवार को NMCH में 12 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद 194 लोगों का सैम्पल लिया गया था.
इसे भी पढ़ें - लाखों की भीड़ को संबोधित कर रहे ‘मुख्यमंत्री’, राज्य में कोरोना का कहर जारी
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी राज्य कोरोना के कुल 1074 मरीज है.