स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देशभर में 2,38,018 लाख नए केस दर्ज हुए हैं. वहीं, कोविड-19 से 310 मरीजों की मौत हुई है. नए मामले सामने आने के बाद से देश में संक्रमण के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 17,36,628 हो गया है. कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बावजूद नए मामलों में अब कुछ कमी देखी जा रही है. मंगलवार को कोरोनावायरस के नए मामलों में 7% की कमी दर्ज की गई है. कल की तुलना में आज कोरोना के 20,071 कम मामले आए हैं.
देश में कोरोनावायरस की तीसरी लहर के बीच एक्टिव केस रेट 4.62% पर है. वहीं, रिकवरी रेट 94.09% पर है. पिछले एक दिन में 1,57,421 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देश में कोविड से 3,53,94,882 लोग रिकवर हो चुके हैं. डेली पॉजिटिविटी दर 14.43% पर चल रहा है. वहीं, वीकली पॉजिटिविटी दर 14.92% पर है. देश में पिछले 24 घंटों में 16,49,143 कोविड टेस्टिंग हुई है. महामारी शुरू होने के बाद से अबतक कुल 70.54 करोड़ टेस्टिंग हो चुकी है.

बात अगर सिर्फ बिहार की करें तो, सोमवार को बिहार में 3,526 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जबकि इसी बीच 5,907 लोग ठीक भी हुए और 5 लोगों की मौत हो गई. अब तक बिहार राज्य में 7.90 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. राज्य में पॉजिटिविटी रेट 3.14% है. कुल 12,141 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में वर्तमान में 33,122 मरीजों का इलाज चल रहा है.
आंकड़ों के अनुसार कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में दुनिया में भारत छठे स्थान पर है. जबकि कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. अमेरिका और ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है. अब तक महामारी से देस में 4 लाख 86 हजार 761 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
ओमिक्रोन
कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों की संख्या में आज, कल के मुकाबले 8.31% की तेजी आई है. देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 8,891 हो गए हैं. देश के लगभग सभी राज्यों से ओमिक्रोन के मामले सामने आ चुके हैं. 1,860 मामलों के साथ महाराष्ट्र टॉप पर है. दूसरे नंबर पर 1,672 मामलों के साथ पश्चिम बंगाल और 1,276 मामलों के साथ राजस्थान तीसरे नंबर पर है.