बिहार में ओमिक्रोन का प्रवेश हो चुका है. राजधानी शहर पटना में ओमिक्रोन के पहले मरीज की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. पटना के किदवाईपुरी में एक 26 वर्षीय युवक की पहचान ओमिक्रोन संक्रमित के रूप में की गई है. युवक हाल ही में दिल्ली से लौटा था. अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली में युवक विदेश से लौटे अपने रिश्तेदार से मिलने गया था. इसी के साथ बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 333 हो गई है.
वहीं दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस वक्त “समाज सुधार यात्रा” पर हैं. लाखों की भीड़ को संबोधित कर रहे हैं. 22 दिसंबर से 15 जनवरी तक निर्धारित इस यात्रा में नीतीश कुमार बिहार के अलग-अलग जिलों में लोगों को संबोधित कर रहे हैं. एक तरफ बिहार में कोरोना अपने पैर पसार रहा हैं वहीं बिहार के मुखिया मास्क को चेहरे से नीचे उतार कर माइक पर बोले जा रहे है. उनके कार्यक्रम कर दौरान लाखों लोगों की भीड़ उपस्थित होती है. कोरोना नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जाती है. इसे बिहार का दुर्भाग्य नया कहा जाए तो और क्या कहा जाए?
बिहार में कोरोना के आँकड़ें
बीते गुरुवार को बिहार में कोरोना वायरस के नए मामले महीनों बाद 100 का आंकड़ा पार कर गए. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार में बीते दिन कोरोना के 132 नए मामले सामने आए हैं. महीनेभर पहले तक राज्य में एक्टिव केस 35 थे जो अब 10 गुना बढ़कर 333 हो गए हैं. सिर्फ पटना में ही गुरुवार को एक दिन में 60 नए संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राजधानी में उपचाराधीन कोरोना संक्रमितों की संख्या 55 से बढ़कर 158 हो गई है. वहीं 132 नए मामलों में गया से 46 मामले सामने आए हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री का रैलियों में भाग लेना, आयोजन करना, सम्बोधन करना कितना उचित है ये आप लोग ही तय करें.
भारत में कोरोना के आँकड़ें
देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 16,764 नए केस दर्ज किए गए. कल की तुलना में कोरोना मामलों में 27.4 फीसदी का उछाल आया. गुरुवार को देश में 13,000 से ज्यादा मामले आए थे. पिछले 24 घंटों के दौरान 220 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई जबकि अब तक 4,81,080 लोग जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 7,585 मरीज संक्रमण मुक्त होने में कामयाब रहे हैं. भारत में अब तक 3,42,66,363 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. फिलहाल, देश में 91,361 लोगों का कोविड ट्रीटमेंट चल रहा है.