देश में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 17 हजार नए मामले सामने आए हैं. तो वहीं देश में ओमिक्रॉन केसों का आंकड़ा 3,007 हो गया है. पिछले 10 दिनों में कोरोना के 20 गुना मरीज बढ़ गए हैं. गुरुवार की तुलना में पिछले 24 घंटे में 28.8 प्रतिशत ज्यादा केस मिले हैं जो कि चिंताजनक है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 302 लोगों की मौत हुई है. लगातार दो दिनों से 300 से अधिक मौत हो रही है. अब तक 4.83 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौत केरल में 221 लोगों की लोगों की हुई है. वहीं देश में कोरोना के अब तक 3,52,26,386 केस सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में 36265, प बंगाल में 15421, दिल्ली में 15097, तमिलनाडु में 6983 और कर्नाटक में 5031 केस सामने आ चुके हैं. भारत में कुल केसों में 67.29% नए केस इन्हीं 5 राज्यों से आए है.
बिहार में भी कोरोना के मामलों में बीते 24 घंटे में बढ़ोतरी हुई है. बुधवार से गुरुवार तक 2,379 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसमे से सिर्फ राजधान शहर पटना में 1407 केस मिले हैं. जबकि दूसरे नंबर पर गया है जहां से 177 मरीज मिले हैं. बिहार में अब कुल एक्टिव केसों का आंकड़ा 5,785 हो गया है.

वहीं बात अगर भारत में रिकवरी रेट की करें तो यह घटकर 97.57 प्रतिशत पर आ गया है. पिछले 24 घंटे में यहां 30,836 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देश में 3,43,71,845 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. भारत में एक्टिव केस बढ़कर 3.71 लाख हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 85,962 एक्टिव केस बढ़े हैं. देश में दैनिक पॉजिटिविटी दर बढ़कर 7.74% और साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 4.54% तक पहुंच गई है.
ओमिक्रॉन का प्रकोप
देश में ओमिक्रॉन का कहर भी बढ़ने लगा है. अबतक भारत के 27 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 3,007 ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं. वहीं देश में कोरोना के इस नए वैरिएंट से दूसरी मौत हो गई है. ओडिशा के बोलांगीर में 55 साल की एक महिला की ओमिक्रॉन से मौत हो गई है. इससे पहले राजस्थान के उदयपुर में एक 73 साल के बुजुर्ग की भी ओमिक्रॉन वैरिएंट से मौत हुई थी.
ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में 876 हैं. दूसरे नंबर पर दिल्ली में 465, क्रमशः कर्नाटक में 333, राजस्थान में 291, केरल में 284, गुजरात में 204 केस सामने आए हैं. वहीं, तमिलनाडु में 121, हरियाणा में 114, तेलंगाना में 107, ओडिशा में 60, उत्तर प्रदेश में 31, आंध्र प्रदेश में 28, बंगाल में 27, गोवा में 19, असम में 9, मध्यप्रदेश में 9, उत्तराखंड में 8 केस सामने आ चुके हैं. वहीं अब तक इस वेरिएंट से 1,199 मरीज ठीक हो चुके हैं.
