राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में हुई वृद्धि के बाद लोगों के बीच कोरोना की तीसरी लहर के आने की संभावना से दहशत का महौल है.
ठंड बढ़ने के साथ ही एक बार फिर से बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होने लगा है और सरकार की चुनौतियां भी बढ़ने लगी हैं. बिहार में बढ़ रहे कोरोना मामलों में राजधानी पटना जिले में सबसे ज्यादा मरीजों के आंकड़ों में इजाफा होता देखा जा रहा है. जहाँ एक तरफ देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर अलर्ट जारी है वहीं बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
इस दौरान जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कोरोना से पीड़ित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु अधिकारियों के साथ बैठक की. जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना की आगामी लहर के प्रभाव को देखते हुए लोगों को सजग एवं सावधान रहने की जरूरत है, किंतु घबराना नहीं है. उन्होंने पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 110 बेड का कोविड अस्पताल 15 दिसम्बर से शुरू करने का निर्देश दिया है.
आपको बता दें, विगत 24 घंटे में कुल 2,00,022 सैम्पल की जांच हुई है. अबतक कुल 7,14,147 मरीज ठीक हुए हैं. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.32 है. वहीं वर्तमान में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 81 है. चिंता की बात यह है कि इन 81 एक्टिव केस में से 58 राजधानी पटना में ही है. पिछले 24 घंटे के अंदर मिलने वाले मरीजों में सबसे अधिक पटना शहर की एजी कॉलोनी के रहने वाले है. एजी कॉलोनी में सबसे अधिक एक ही घर के सात मरीज मिले है.
जिलाधिकारी डॉ सिंह द्वारा कोविड मानक के तहत मास्क का अनिवार्य प्रयोग सुनिश्चित कराने हेतु पांच धाबा दल का गठन करने तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में मायकिंग करने तथा लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है. साथ ही सिटी बसों में भी मास्क के प्रयोग का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को सिटी बस मालिक के साथ बैठक करने तथा अनुपालन कराने का निर्देश दिया है.
बिहार के विभिन्न जिलों में पिछले 24 घंटों में 23 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में ऐक्टिव मामलों की संख्या 81 हो गई है. आंकड़ों को देखें तो पिछले 7 दिनों में 3 गुना मामले बढ़े हैं. 06 दिसंबर को ऐक्टिव केस की संख्या 27 थी जो 12 दिसंबर को बढ़कर 81 हो गई. एक दिन पहले जहां बिहार में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 62 थी वहीं, रविवार को ये आंकड़ा बढ़कर 81 पहुंच गया. अब प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में हुई वृद्धि के बाद खतरा फिर से बढ़ने लगा है. वहीं, लोगों के बीच कोरोना की तीसरी लहर के आने की संभावना से दहशत का महौल है.