देश भर में कोरोना को लेकर आम नागरिक और सरकारें बिल्कुल बेफिक्र हो चुकी है. अब कोरोना के नए मामलों और उस से होने वाले मौतों का जो आंकड़ा सामने आ रहा है, वो देश के लिए एक चेतावनी साबित हो सकती है. दुनिया के कई देश कोरोना के नए पीक से गुजर रहे हैं. तेजी से टीकाकरण करने वाले यूरोप भी वर्तमान में कोरोना की मार झेल रहा है.
पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना के 1,106 नए मामले सामने आए हैं. और 459 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके पिछले रोज भी 11,919 नए केस आए थे और 470 लोगों की मौत हुई थी. वहीं पिछले 24 घंटों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 12,789 है.
देश में कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या डराने वाली है. गौरतलब है कि देश में इस वक्त कोरोना के अलावे कई मुद्दों पर चर्चा हो रही है. लेकिन दुनिया के कई देश फिर से कोरोना की चपेट में आ चुके है.
इसे भी पढ़ें: कोरोना का केंद्र बना यूरोप, दुनिया के लिए चेतावनी