देश में कोरोना संक्रमण के नए दैनिक मामलों मे कुछ दिनों से कमी देखी जा रही है. बीते 24 घंटे में देश भर में 2 लाख 35 हजार 532 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि 871 लोगों की मौत हुई. इस दौरान 3.35 लाख कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं. पिछले दिन के मुकाबले 15,677 कम संक्रमित मिले हैं यानी नए केस में 6% की कमी देखी गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 20,04,333 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. फिलहाल कोरोना संक्रमण दर 15.8% से घटकर 13.39% हो गई है. जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 16.89% है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3,35,939 लोग ठीक हुए है, इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को मात देने वालों की कुल संख्या 3,83,60,710 पहुंच गई है. देश में अभी कोरोना रिकवरी रेट 93.89% है.

ज्यादा प्रभावित राज्यों के हाल
देश में कोरोना से जूझ रहे कुछ प्रमुख राज्यों की बात करें तो केरल सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. पिछले दिन के मुकाबले यहाँ 8 गुना ज्यादा मौतें हुई है. केरल में शुक्रवार को 54,537 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 30,225 मरीज ठीक हुए हैं और 94 लोगों की मौत हुई. इससे एक दिन पहले गुरुवार को 51,739 नए संक्रमित मिले और 11 लोगों की मौत हुई थी. कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना के 31,198 नए मामले मिले हैं. 71,092 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, जबकि 50 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,948 नए केस मिले. इस दौरान 103 लोगों की मौत हुई और 45,648 मरीज ठीक हुए. इससे एक दिन पहले गुरुवार को 25,425 नए केस मिले और 42 लोगों की मौत हुई थी. वहीं राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 4,044 नए केस दर्ज किए गए और 25 लोगों की मौत हुई. इस दौरान 8,042 लोग ठीक भी हुए हैं. इससे एक दिन पहले गुरुवार को 4,291 नए केस दर्ज किए गए थे और 34 लोगों की मौत हुई थी.

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 7,877 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इस दौरान 14,993 लोग ठीक हुए और 14 मौतें दर्ज की गईं. इससे पहले गुरुवार को 8,857 लोग संक्रमित पाए गए और 20 मौतें दर्ज हुई थी. अब तक यूपी में 19.96 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. वहीं बिहार में शुक्रवार को 1,654 नए संक्रमित मिले हैं. इस दौरान 2,976 लोग ठीक हुए और 6 संक्रमित की मौत हो गई. राज्य में गुरुवार को 1,034 नए संक्रमित मिले थे और 1 की मौत हो गई थी. यहां अब तक 8.20 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
टीकाकरण
कोरोना से लड़ने के लिए सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर टीकाकरण किया जा रहा है. हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 56,72,766 डोज दिया जा चुका है. अभी तक देश में 1,65,04,87,260 वैक्सीन डोज लोगों को लगाई जा चुकी है. इनमें 4,50,05,663 वैक्सीन डोज 15 से 18 साल के बच्चों को दिया गया है.

“नियोकोव” कोरोना वायरस का आगमन
जहां एक तरफ कोरोना महामारी का खतरा कम नहीं हो रहा है वहीं दूसरी तरफ कोरोना रूप बदल-बदल कर दुनिया में तांडव मचा रहा है. चीन के वुहान के वैज्ञानिकों ने अब एक नए कोरोना वायरस ‘नियोकोव‘ को लेकर डराने वाली खबर दी है. वैज्ञानिकों ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका में नए प्रकार का कोरोना वायरस ‘नियोकोव’ मिला है. इसके संक्रमित हर तीन व्यक्तियों में से एक की जान जा सकती है.
वुहान यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट ऑफ बायोफिजिक्स ऑफ द चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार, “नियोकोव” कोरोना वायरस PDF-2180-CoV से संबंधित है जो मनुष्यों को संक्रमित कर सकता है. वुहान के वैज्ञानिकों के इस दावे को रूसी समाचार एजेंसी स्पूतनिक ने जारी किया है. हालांकि चीन के इस अध्ययन को अब तक किसी बड़ी संस्था ने मान्यता नहीं दी है.
वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन-डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि मनुष्यों पर नियोकोव के संभावित खतरे के बारे में अधिक जानने के लिए शोध की आवश्यकता है. डबल्यूएचओ से जुड़े विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन-ओआईई, खाद्य और कृषि संगठन-एफएओ और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम-यूएनईपी हालात पर नजर रखे हुए हैं. डबल्यूएचओ के मुताबिक, ‘क्या नया वायरस मनुष्यों के लिए जोखिम पैदा करेगा, इसके लिए आगे अध्ययन की आवश्यकता होगी.’