कोरोना: बीते 24 घंटे में 2 लाख से कम मामले, 1192 लोगों की मौत

देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में भले ही कमी देखने को मिल रही हो मगर मौत के आंकड़ों में हर दिन इजाफा हो रहा है. भारत में पिछले 24 घंटे में 2 लाख से कम केस सामने आए हैं जबकि 1192 लोगों ने दम तोड़ दिया. पिछले कुछ दिनों से मौत के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. देश में सोमवार को 959 लोगों की मौत हुई थी, रविवार को 893 और शनिवार को 871 मरीजों ने दम तोड़ा था.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 1,67,059 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 2.54 लाख लोग ठीक भी हुए. अब तक देश में कोरोना के 4,14,69,499 केस सामने आ चुके हैं. पिछले दिन के मुकाबले 44,158 कम संक्रमित मिले हैं, यानी नए केस में 25.65% की कमी देखी गई है. भारत में रिकवरी रेट 94.6% हो गया है. पॉजिटिविटी रेट में 4.08% की कमी आई है. सोमवार को पॉजिटिविटी रेट 11.69% दर्ज किया गया. इससे पहले रविवार को पॉजिटिविटी रेट 15.77% था.

ज्यादा प्रभावित राज्यों के हाल

देश के ज्यादातर बड़े राज्यों की बात करें तो केरल में सोमवार को 42,154 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 38,458 मरीज ठीक हुए हैं और 91 लोगों की मौत हुई. कर्नाटक में सोमवार को 24,172 नए मामले मिले हैं, जबकि 38,998 लोगों ने कोरोना को मात दी. इस दौरान 56 लोगों की मौत हुई. वहीं तमिलनाडु में सोमवार को 19,280 नए मामले सामने आए। 25,056 लोग ठीक हुए और 20 लोगों की मौत हो गई.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,140 नए मामले मिले. इस दौरान 39 लोगों की मौत हुई और 35,453 मरीज ठीक हुए. इससे एक दिन पहले 22,444 नए मामले मिले और 50 लोगों की मौत हुई थी. दिल्ली में रविवार को 2,779 नए कोरोना केस सामने आए और 38 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान 5,502 लोग ठीक हुए. इससे एक दिन पहले रविवार को 3,674 नए कोरोना केस सामने आए थे और 30 लोगों की मौत हुई थी.

टीकाकरण

कोरोना से लड़ने के लिए सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर टीकाकरण किया जा रहा है. हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 61,45,767 डोज दिया गया है. अब तक देश में 1,66,68,48,204 वैक्सीन डोज लोगों को लगाई जा चुकी है. देश में फिलहाल देश में कुल एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 17.43 लाख है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *