कोरोना: पिछले 24 घंटे में 1.61 लाख नए केस, 1,733 लोगों की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 1.61 लाख नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,733 लोगों की मौत हुई है. राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 2.81 लाख लोग ठीक भी हुए हैं. बीते 24 घंटों में पिछले दिन के मुकाबले 5,673 कम संक्रमित मिले हैं, यानी नए केस में 3.51% की कमी देखी गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार लगातार दूसरे दिन देश में 2 लाख से कम नए केस मिले हैं. देश में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 16,21,603 है. एक्टिव केसों की दर 3.90% और रिकवरी रेट 94.91% है. कुल रिकवर लोगों की संख्‍या 3,95,11,307 है. अब देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 9.26% हो चुकी है.

ज्यादा प्रभावित राज्यों के हाल

देश के ज्यादातर बड़े राज्यों की बात करें तो केरल में मंगलवार को 51,887 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 40,383 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान राज्य में 142 लोगों की मौत हुई है. केरल में पिछले दिन के मुकाबले नए केस में 23% की बढ़ोतरी हुई है. तमिलनाडु में मंगलवार को 16,096 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 25,592 लोग ठीक हुए जबकि 35 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले सोमवार को 19,280 नए मामले सामने आए और 20 लोगों की मौत हुई थी.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 14,372 नए मामले मिले हैं. इस दौरान 94 लोगों की मौत हुई और 30,093 मरीज ठीक भी हुए हैं. बात अगर दिल्ली की करें तो दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,683 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 27 लोगों की मौत हुई है. आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में विधानसभ चुनाव होने वाले हैं. यूपी अब भी कोरोना की चपेट में है. यूपी में बीते 24 घंटे में 4,651 नए कोरोना केस आए हैं. इस दौरान 12,263 लोग ठीक हुए और 26 लोगों की मौत हुई. इससे पहले सोमवार को 6,226 नए कोरोना केस आए और 18 लोगों की मौत हुई थी.

टीकाकरण

कोरोना से लड़ने के लिए सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर टीकाकरण किया जा रहा है. हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 57,42,659 डोज दिया गया है. अब तक देश में 1,67,29,42,707 वैक्सीन डोज लोगों को लगाई जा चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *