पिछले कुछ दिनों से भारत में कोरोना के दैनिक मामले 3 लाख से कम आ रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2.51 लाख नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 627 लोगों ने अपनी जान गवाई. पिछले 24 घंटे के दौरान 3,47,443 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट 15.88% है. भारत में अब तक 93.60% की दर से कुल 3,80,24,771 लोग ठीक हो चुके हैं.
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटों में 2 लाख 51 हजार 627 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इससे एक दिन पहले बुधवार को 2,86,384 लोग संक्रमित मिले थे और 573 लोगों की मौत हुई थी. पिछले दिन के मुकाबले नए मामलों में 12% की कमी देखी गई है. वर्तमान में देश में एक्टिव केस की संख्या 21.05 लाख है. वहीं महामारी की शुरुआत से अब तक देश में करीब 4.06 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.

बड़े राज्यों का हाल
देश के बड़े राज्यों की बात करें तो ज्यादातर राज्यों में कोरोना अब भी कोहराम मचा रहा है. केरल में गुरुवार को 51,739 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 42,653 मरीज ठीक हुए हैं और 11 लोगों की मौत हुई. कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना के 38,083 नए मामले मिले हैं. इस दौरान 67,236 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, जबकि 49 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं तमिलनाडु में गुरुवार को 28,515 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 28,620 लोग बीमारी से ठीक हो हुए हैं और 53 लोगों की जान गई है.
देश की राजधानी दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 2 हफ्ते में एक तिहाई हो चुका है. दिल्ली में गुरुवार को 4,291 नए केस दर्ज किए गए और 34 लोगों की मौत हुई. 15 जनवरी को दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 30% था, जो लगातार कम होते हुए गुरुवार को 10.59% पर आ गया है. बिहार में गुरुवार को 1,034 नए संक्रमित मिले हैं. 33,08 लोग ठीक हुए और 1 संक्रमित की मौत हो गई. राज्य में बुधवार को 2120 नए संक्रमित मिले थे और 4 की मौत हो गई थी.

टीकाकरण
कोरोना से लड़ने के लिए सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर टीकाकरण किया जा रहा है. हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 57,35,692 डोज दिया जा चुका है. अभी तक देश में 1,64,44,73,216 वैक्सीन डोज लोगों को लगाई जा चुकी है. इनमें 4,43,89,137 वैक्सीन डोज 15 से 18 साल के बच्चों को दिया गया है.
