देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बड़ा उछाल दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 3 लाख 47 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. यह संख्या गुरुवार की तुलना में 29,722 ज्यादा है. अब देश में 20,18,825 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. वहीं दैनिक संक्रमण दर भी बढ़कर 17.94% पहुंच गई है और साप्ताहिक संक्रमण दर 16.56 फीसदी है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,47,254 मामले सामने आए हैं. अब तक कोरोना से 3,85,66,027 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 9692 पहुंच गई है. इस दौरान कुल 703 लोगों की मौत भी हो गई. जबकि 2,51,777 मरीजों की रिकवरी हुईं है. अबतक कोरोना की वजह से 4,88,396 लोगों ने जान गंवाई है.

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़कर 9 हजार के पार चले गए हैं. ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 9,692 हो गए हैं. यह कल के मुकाबले 4.36 फीसदी ज्यादा हैं.
ज्यादा प्रभावित राज्यों के हाल
देश के ज्यादातर राज्य कोरोना संक्रमण की चपेट में बुरी तरह आ गया हैं. महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, यूपी, गुजरात, ओडिशा, दिल्ली और राजस्थान उन राज्यों में शामिल है, जहां कोरोना के एक्टिव केस सबसे ज्यादा हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 45,932 नए केस सामने आए हैं, जो बुधवार के मुकाबले 2,235 ज्यादा हैं. इस दौरान 37 लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब कुल एक्टिव केस 2,58,569 हो गए हैं.
कर्नाटक में गुरुवार को 47,754 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 22,143 लोग ठीक हुए और 29 लोगों की मौत हो गई. वहीं दिल्ली में गुरुवार को डेली केस में गिरावट देखी गई. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 12,306 नए संक्रमित मिले हैं और 43 मौतें दर्ज की गई. इससे एक दिन पहले बुधवार को 13,785 नए कोविड मामले सामने आए थे और 35 मौतें दर्ज की गई थीं.
बिहार में गुरुवार को 3475 लोग संक्रमित पाए गए. 7,277 लोग ठीक हुए और 6 की मौत हो गई. वहीं, बुधवार को 4,063 लोग संक्रमित हुए और 11 की मौत हो गई. अब तक राज्य में 8.02 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 7.63 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 12,162 लोगों की मौत हो गई. वर्तमान में राज्य में कुल 26,673 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
टीकाकरण : देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 160 करोड़ से अधिक (1,60,43,70,484) खुराक दी जा चुकी है.