कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल: बीते 24 घंटे में 2 लाख 47 हजार मामले

बीते 24 घंटे में 2 लाख 47 हज़ार 417 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जो कल के मुकाबले 27 प्रतिशत ज्यादा हैं. जबकि 379 लोगों की मौत हुई. इस दौरान 84,825 लोग कोरोना को मात देने में सफल भी हुई हैं. अब भारत में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 11.17 लाख हो चुकी है. अबतक कुल 3.63 करोड़ लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जबकि 4,85,036 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब दैनिक पॉजिटिविटी दर 13.11% हो गया है.

महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी दर 16% से बढ़कर 22% हो गया है. बुधवार को यहां 46,723 नए मरीज मिले हैं, जबकि 32 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2.40 लाख हो गई है. उधर दिल्ली में भी पॉजिटिविटी दर बढ़कर 26.22% हो गया है. दिल्ली में बुधवार को 27,561 नए मामले सामने आए जबकि 40 मौत भी दर्ज की गई. दिल्ली में 1 जनवरी से लेकर अबतक कोरोना से 133 लोगों की मौत हो चुकी है. कर्नाटक में कोरोना के 21,390 नए मामले मिले हैं.

बेकाबू तीसरी लहर के मद्देनजर पीएम मोदी भी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए मीटिंग करेंगे. इस दौरान राज्यों में कोरोना के हालात पर चर्चा होगी. यह मीटिंग शाम 4:30 बजे होगी.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ें के अनुसार आज 27 प्रतिशत ज्यादा मामले आये हैं. कल कोरोना के 1,94,720 मामले आये थे जबकि आज 52,697 की बढ़ोतरी के साथ 2,47,417 मामले सामने आए हैं. वहीं, देश में ओमिक्रोन के मामले भी बढ़ते ही जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल 5,488 ओमिक्रोन केस हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *