बिहार में कोरोना के मरीज मिलने शुरू हो गए हैं, सतर्क रहने की आवश्यकता

त्यौहारों के दिन खत्म होते ही बिहार में कोरोना संक्रमण फिर से दस्तक देने लगी है. जिससे बिहार में कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर की आशंका बढ़ने लगी है. जिसको लेकर आम जनों को अब बेहद सावधान रहने की जरूरत है.

वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 34 है. एक्टिव केसों में सबसे अधिक पटना में 19 मरीज हैं. किशनगंज में 04, बेगूसराय, गोपालगंज और समस्तीपुर में दो-दो मरीज जबकि भागलपुर, दरभंगा, मुंगेर, रोहतास और सहरसा में एक एक मरीज एक्टिव हैं.

बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार विगत 24 घंटो में कुल 1,22,450 सैम्पल की जांच हुई है और 06 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही अब तक कुल 7,16,452 मरीज ठीक हुए हैं.

बिहार में त्यौहार के मौसम के बीच लोगों की लापरवाही से कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता बढ़ने लगी है. जहां देश में रोजाना कोरोना के हजारों मरीजों सामने आ रहे हैं वहीं यहां के लोग कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर घोर लापरवाही भी देखी जा रही हैं.

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12 हजार 516 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 501 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 01 लाख 37 हजार 146 है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर आज तीन करोड़ 44 लाख 14 हजार 186 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1 लाख 37 हजार 146 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 62 हजार 690 हो गई है.

हिंदुस्तान अखबार में छपी एक खबर के मुताबिक बिहार में बुधवार को 06 जबकि गुरुवार को 04 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. बीते 24 घंटों में 1,22,450 सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट 98.66 प्रतिशत है. आपको बता दें इस वक्त सबसे अधिक सक्रिय मरीज पटना में है. भागलपुर, मुंगेर, पूर्वी चंपारण तथा पूर्णिया जैसे घनी आबादी वाले जिलों से मामले आ रहे हैं.

One thought on “बिहार में कोरोना के मरीज मिलने शुरू हो गए हैं, सतर्क रहने की आवश्यकता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *