कोरोना: बीते 24 घंटे में 2.86 लाख नए केस, 573 लोगों की मौत

भारत में कोरोना के मामलों में इजाफा लगातार जारी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 86 हजार 384 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस दौरान 573 लोगों की मौत हुई है. राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में सामने आए कुल नए मामलों की तुलना में अधिक लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. बीते 24 घंटे में कुल 3.06 लाख लोग ठीक हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में 3,06,357 मरीज स्वस्थ हुए हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह 93.33 प्रतिशत है. इस बीच, बुधवार को पॉजिटिविटी रेट 19.5% दर्ज किया गया. वीकली पॉजिटिविटी रेट 17.75 फीसदी है. फिलहाल देश में एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 22.02 लाख है. महामारी की शुरुआत से अब तक देश में करीब 4.03 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.

देश के बड़े राज्यों की बात करें तो ज्यादातर राज्यों में कोरोना कोहराम मचा रहा है. केरल में बुधवार को 49,771 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 34,439 मरीज ठीक हुए हैं और 63 लोगों की मौत हुई. कर्नाटक में बुधवार को कोरोना के 48,905 नए मामले मिले हैं। 41,699 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, जबकि 39 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 35,756 नए केस मिले. इस दौरान 79 लोगों की मौत हुई.

देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 7,498 नए केस दर्ज किए गए और 29 लोगों की मौत हुई. वहीं उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 10,876 लोग संक्रमित पाए गए. 17,074 लोग ठीक हुए और 23 मौतें दर्ज की गईं. इससे पहले मंगलवार को 11,529 लोग संक्रमित पाए गए और 15 मौतें दर्ज हुई थी. बात अगर बिहार की करें तो बिहार में बुधवार को 2120 नए संक्रमित मिले हैं. इस दौरान 4,287 लोग ठीक हुए और 4 की मौत हो गई. यहां अब तक 8.17 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.

कोरोना से लड़ने के लिए सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर टीकाकरण किया जा रहा है. हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 22,35,267 डोज दिया गया है. अभी तक देश में 1,63,84,39,207 वैक्सीन डोज लोगों को लगाई जा चुकी है. इनमें 4,37,27,771 वैक्सीन डोज 15 से 18 साल के बच्चों को दिया गया है. टेस्टिंग की बात करें तो अब तक 72.21 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए हैं, जिसमें पिछले 24 घंटे में हुए 14,62,261 टेस्ट भी शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *