बीते कुछ दिनों से देश में दैनिक कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है लेकिन संक्रमण से हो रही मौत के आंकड़े डरा रहे हैं. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2 लाख 9 हजार 918 नए केस सामने आए हैं. जबकि इस दौरान कोरोना से 959 लोगों की मौत हुई है. वहीं देश में 24 घंटे में 2 लाख 62 हजार 628 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते एक सप्ताह के आंकड़े देखें तो कोरोना मरीजों की संख्या में 19 प्रतिशत तक की कमी देखी गई है लेकिन मृतकों की संख्या में 41 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. बीते 24 घंटे में 959 लोगों की मौत हो गई. रविवार को भी 891 लोगों की मौत हुई थी जबकि शनिवार को 871 लोगों की मौत हुई थी.

देश में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या 18.25 लाख है. जबकि कुल केस 4.13 करोड़ के पार पहुंच गए हैं. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 15.77% है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 15.68% है. देश में अबतक 3.89 करोड़ लोगों ने कोरोना को मात दी है. इस महामारी के दौरान 4.95 लाख लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
ज्यादा प्रभावित राज्यों के हाल
देश के ज्यादातर बड़े राज्य कोरोना संक्रमण की चपेट में अब भी हैं. केरल में स्थितियां संभलने का नाम नहीं ले रही हैं. रविवार को केरल राज्य में 51,570 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 32,701 मरीज ठीक हुए हैं और 101 लोगों की मौत हुई. कर्नाटक में रविवार को 28,264 नए मामले मिले हैं, जबकि 29,244 लोगों ने कोरोना को मात दी. इस दौरान 68 लोगों की मौत हो गई. वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,444 नए मामले मिले. इस दौरान 50 लोगों की मौत हुई और 39,015 मरीज ठीक हुए.

तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में कोरोना के 22,238 मामले सामने आए हैं जबकि 38 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही तमिलनाडु में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 33,25,940 हो गया है जबकि महामारी से राज्य में 37,544 लोगों की मौत हो चुकी है.
राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में 3,674 नए कोरोना केस सामने आए और 30 लोगों की मौत हुई. इस दौरान 6,954 लोग ठीक भी हुए हैं. बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो यहां बीते 24 घंटे में 8,079 नए कोरोना केस आए. जबकि 12,080 लोग ठीक हुए और 26 लोगों की मौत हुई. इससे पहले शनिवार को यूपी में 8,273 नए कोरोना केस आए और 25 लोगों की मौत हुई थी. अब तक राज्य में 20.13 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
टीकाकरण
कोरोना से लड़ने के लिए सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर टीकाकरण किया जा रहा है. हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 28,90,986 डोज दिया गया है. अब तक देश में 1,66,03,96,227 वैक्सीन डोज लोगों को लगाई जा चुकी है. इनमें 4,59,99,539 वैक्सीन डोज 15 से 18 साल के बच्चों को दिया गया है.
