भारत: 24 घंटे में 2.82 लाख नए मरीज मिले, कल से 18% अधिक

देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के मामले में फिर से उछाल देखने को मिला है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बुधवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 2,82,970 नए मामले सामने आए हैं जो कि मंगलवार की तुलना में 18 प्रतिशत यानि कि 45 हजार अधिक है. वहीं बीते 24 घंटे में 441 लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं.

पिछले 24 घंटे में मामलों में 18% की बढ़ोतरी होने के बाद पॉज़िटिविटी रेट 14.43 प्रतिशत से बढ़कर 15.13 प्रतिशत हो गई है. जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 15.53 फीसदी हो गई है. मामलों में बढ़ोतरी की वजह से अब देश में 18,31,000 एक्टिव केस हो चुके हैं. वहीं, अब तक कुल 3,55,83,039 लोग ठीक हो चुके है. जबकि 4,87,202 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में देश में लोगों के स्वस्थ होने की दर 95 फीसदी से अधिक है.

देश में ओमिक्रोन के मामले में भी तेजी से बढ़ रहे हैं. अधिकांश राज्य ओमिक्रोन की चपेट में आ चुके हैं. ओमिक्रोन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8,961 हो गई है. पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन केस में लगभग एक प्रतिशत की वृद्धि हुई है. ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रहने से एक्टिव केस बढ़े हैं. इस बीच कोरोना के सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले टॉप पांच राज्यों में कर्नाटक सबसे ऊपर आ गया है. यहां बीते 24 घंटे में 41,457 मामले दर्ज किए गए. इसके अलावे महाराष्ट्र से 39,207 मामले, केरल से 28,481 मामले, तमिलनाडु से 23,888 मामले और गुजरात से 17,119 मामले सामने आए हैं.

बिहार में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फ़ाइल रहा है. राज्य में मंगलवार को 4,551 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जबकि 4 मरीजों की मौत हो गई. इस दौरान 3,786 लोग ठीक भी हुए हैं. अब तक राज्य में 7.95 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 7.49 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. कुल 12,145 लोगों की मौत हो गई. वर्तमान में बिहार में 33,883 मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य में पॉजिटिविटी रेट 2.96% है.

बात टीकाकरण की करें तो राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 158 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 76 लाख 35 हजार 229 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 158 करोड़ 88 लाख 47 हजार 554 डोज़ दी जा चुकी हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *