भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90 हजार से अधिक मामले, बुधवार से 56.5% अधिक

देश भर में कोरोना वायरस कहर मचा रहा है. कोविड-19 के नए मामले दिन दूनी रात चौगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को, पिछले 24 घंटे में देशभर में 90,928 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जो बुधवार की तुलना में 56.5 प्रतिशत अधिक है. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में 26,538 मिले हैं. जबकि बंगाल में 14,022, दिल्ली में 10665, तमिलनाडु में 4862 केस, केरल में 4801 केस सामने आए हैं. देश में कुल मिले केसों में 66.97% केस इन्हीं 5 राज्यों से मिले हैं. वहीं, 325 लोगों की मौत हो गई.

भारत में कोरोना के आंकड़ें

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना के 3,51,09,286 केस सामने आ चुके हैं. एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2,85,401 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,82,876 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक देश में कल 19,206 लोग ठीक भी हुए हैं. अबतक ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या बढ़कर 3,43,41,009 हो गई है.

देश के ज्यादातर राज्यों में कोरोना कहर बरपा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली से लेकर आर्थिक राजधानी मुंबई तक कोरोना ने लोगों को मौत के सामने खड़ा कर दिया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 10,665 नए मामले सामने आए हैं. वहीं केवल मुंबई में एक दिन में 15166 कोविड संक्रमित मिले हैं. वहीं ओमिक्रोन के मामलों में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 797 मामले सामने आए, इसके बाद दिल्ली में 465 मामले सामने आए हैं.

कोरोना की इस लहर से आम नागरिक समेत डॉक्टर भी सुरक्षित नहीं हैं. चंडीगढ़ पीजीआई में कोरोना से पिछले 2 दिन में 146 डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ संक्रमित मिले हैं. वहीं मुंबई में बीते 3 दिन में कोरोना से 230 डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं. झारखंड में भी डॉक्टर औऱ नर्स समेत 179 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित पाए गए हैं.

राज्यवार कोरोना के नये मामले

राज्यनए मामले
महाराष्ट्र 26,538
पश्चिम बंगाल14,022
दिल्ली 10,665
तमिलनाडु 4,862
केरल4,801
कर्नाटक 4,246
झारखण्ड 3,553
गुजरात 3,350
हरियाणा 2,176
उत्तर प्रदेश 2,036
राजस्थान 1,883
पंजाब1,796
बिहार 1,659
छत्तीसगढ़ 1,615
तेलंगाना 1,520
ओडिशा1,216
गोवा1,002
मध्य प्रदेश 594
असम591
उत्तराखंड505
मिज़ोरम502
आंध्र प्रदेश434
जम्मू-कश्मीर418
हिमाचल प्रदेश 374
चंडीगढ़ 229
त्रिपुरा83
पुडुचेरी73
मेघालय50
अरुणाचल प्रदेश32
लद्दाख28
मणिपुर27
अंडमान-निकोबार
द्वीप समूह
25
सिक्किम13
नागालैंड6
दादरा नगर हवेली
और दमन-दीव
4
भारत में ओमिक्रोन के आंकड़ें

देश भर में ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,630 हो गई है. ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी समेत तमाम राज्यों ने कई प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं. महाराष्ट्र और देश की राजधानी दिल्ली में नया वेरिएंट सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है. ये दो राज्य ही ओमिक्रोन संक्रमित राज्यों की लिस्ट में पहले और दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. देश में इस वेरिएंट से संक्रमित राज्यों की संख्या 26 हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *