भारत: कोरोना के 3.37 लाख नए मामले, ओमिक्रॉन के केस 10 हजार पार

देश भर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3 लाख 37 हजार 704 नए मामले सामने आए हैं. पिछले तीन दिनों से कोरोना के दैनिक मामले 3 लाख से ज्‍यादा आ रहे हैं. हालांकि कल के मुकाबले कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है. कल कोरोना के 3,47,254 मामले सामने आए थे. साथ ही देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले 10,050 हो गए हैं. कल के मुकाबले ओमिक्रॉन के मामलों में 3.69 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 3,37,704 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. शुक्रवार की तुलना में 9,550 केस कम दर्ज किए गए हैं. वहीं इसी दौरान 488 मौतें हुई और 2,42,676 लोग ठीक भी हुए हैं.  बीते 24 घंटे में एक्टिव केस बढ़कर के 21,13,365 हो गए हैं. देश में रिकवरी रेट घटकर 93.31 फीसद तक पहुंच गई है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 17.22 फीसद और वीकली पॉजिटिविटी रेट 16.65 फीसद दर्ज की गई है.

देश में ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. अब यह आंकड़ा 10 हजार के पार जा चुका है. बीते 24 घंटे में 3.69 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई है. अब देश में 10,050 ओमिक्रॉन के मामले हो गए हैं.

देश के ज्यादातर बड़े राज्यों में कोरोना अब भी कहर बरपा रहा है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र टॉप पर है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 48,270 नए मामले सामने आये जिनमें ओमीक्रोन के 144 मामले शामिल हैं. वहीं दूसरे नंबर पर कर्नाटक है. यहां शुक्रवार को 48,089 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 18,115 लोग ठीक हुए और 22 लोगों की मौत हो गई. तीसरे नंबर पर केरल है. केरल में शुक्रवार को 41,668 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 33 लोगो की मौत हुई है.

बात अगर बिहार की करें तो बिहार राज्य में शुक्रवार को 3,009 लोग संक्रमित पाए गए. इस दौरान 6,986 लोग ठीक हुए और 11 की मौत हो गई. वहीं, गुरुवार को 3,475 लोग संक्रमित हुए और 6 की मौत हो गई. अब तक राज्य में 8.05 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 7.70 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 12,173 लोगों की मौत हो गई. कुल 22,775 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.

देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 161.16 करोड़(1,61,16,60,078) खुराक लगाई जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 21 जनवरी तक देश में 71 करोड़ से अधिक (71,34,99,892) कोरोना सैंपलों की जांच की जा चुकी हैं. इनमें 19,60,954 सैंपलों की जांच बीते 24 घंटों में की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *