बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर, “कर्मी समेत सीओ साहब के भी हिस्सा बा”

बिहार के भोजपुर जिले में शुक्रवार को विजिलेंस ब्यूरो ने एक राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान कर्मचारी ने कहा, “पचास हजार रुपया सब हमारे ना हो जाई, एह में सीओ साहेब समेत सब लोग के हिस्सा बा.” ये वाक्य मात्र सरकारी तंत्र में फैली भ्रष्टाचार को परिभाषित करने के लिए काफी है.

विजिलेंस ब्यूरो द्वारा किसी सरकारी कर्मचारी को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार करना तो आम बात है मगर इस घटना में यह आम बात नहीं. घटना भोजपुर जिले के जगदीश प्रखंड सह अंचल कार्यालय में दोपहर 12:50 बजे की है. निगरानी विभाग द्वारा राजस्व कर्मचारी वीरेंद्र पासवान को पचास हजार रिश्वत के साथ मौके पर दबोचा गया. इस राजस्व कर्मचारी के पास तीन राजस्व हल्का की जिम्मेवारी थी. दैनिक भास्कर में छपे एक खबर के मुताबिक, गिरफ्तार होने के दौरान कर्मचारी ने सीधे-सीधे सीओ साहब और बाकी अधिकारियों की संलिप्तता यह कह कर जाहीर कर दी कि “पचास हजार रुपया सब हमारे ना हो जाई, एह में सीओ साहेब समेत सब लोग के हिस्सा बा.”

बताया जाता है कि बभनियांव गांव निवासी लालजी सिंह और रितेश कुमार गुप्ता ने जमीन का दाखिल-खारिज करने को लेकर अंचल कार्यालय में आवेदन दिया था. राजस्व कर्मी वीरेन्द्र पासवान ने केवाला का हवाला देते हुए उनसे 50 हजार रुपये की मांग की. निगरानी विभाग की टीम ने जगदीशपुर पहुंच जाल बिछाया और मौके पर कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद कार्यालय के कर्मचारियों में अफरातफरी मच गयी. वहीं यह घटना विभागीय भ्रष्टाचार को भी उजागर करता है.

हाल के दिनों मे बिहार में निगरानी विभाग ने शिकंजा कस रखा है. शुक्रवार को ही रोहतास के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के लॉकर से विजिलेंस विभाग ने 29 लाख 63 हजार कैश, एक करोड़ 19 लाख रुपए से अधिक के सोने-चांदी के साथ 6 फ्लैट और 4 बीघा जमीन के दस्तावेज बरामद किए. वहीं निगरानी टीम ने मोतीहारी के उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश और उनकी पत्नी के नाम से 17 प्लॉट की जानकारी भी निकाली है. ऐसे में विभागीय तंत्र से लेकर बिहार सरकार तक पर सवाल उठना लाजमी है. जहाँ एक तरफ मुख्यमनतरी नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर सख्त रुख अपना रहे हैं वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचार चरम पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *