हाल के दिनों में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के यहाँ बिहार विशेष निगरानी इकाई का छापा पड़ा था. जिसमें भारी मात्रा में कैश और अन्य संपतियों को जब्त किया गया था. इस घटना के बाद से ही बिहार राजभवन की भूमिका पर सवाल उठने लगे थे. अब पीएमओ से बिहार के राज्यपाल फागु चौहान को दिल्ली बुलाया गया है.
राज्यपाल बुधवार को पटना से दिल्ली पहुंचेंगे. वैसे तो अभी तक राज्यपाल के दिल्ली तलब किए जाने के ठोस कारणों की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन राजनीतिक गलियारे में कई तरह की अटकलें उड़ने लगी है. ऐसी खबरें आ रही है कि बिहार के विश्वविद्यालयों में फैले भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्यपाल से जवाब मांगा जा सकता है.
क्षेत्रीय अखबारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजभवन के बीच बढ़ रही दूरी की खबरें भी छप रही है. राज्यपाल को दिल्ली बुलाए जाने का एक कारण ये भी हो सकता है.
ज्ञात रहे कि बिहार में शिक्षा जगत में फैले भ्रस्टाचार पर सवाल उठने शुरू हो गये है. हाल ही में मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति राजेन्द्र प्रसाद के विभिन्न ठिकानों पर बिहार विशेष निगरानी इकाई ने छापा मारा था.
खबरों के मुताबिक 16 नवंबर को कुलपति और विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ जालसाजी एवं आय से अधिक मामलों में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. ऐसे आरोप लगे हैं कि राजेन्द्र प्रसाद मगध यूनिवर्सिटी और वीर कुँवर सिंह यूनिवर्सिटी में कुलपति रहते हुए समान खरीदने और नियुक्ति आदि के मामले में लगभग 30 करोड़ रुपये की सरकार राशि का दुरुपयोग किया है.
टीवी9 भारतवर्ष पर छपी खबर के मुताबिक उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिला के रामगढ़ ताल स्थित राजेंद्र प्रसाद के घर पर छापेमारी के दौरान 70 लाख रुपये नकद, लगभग 15 लाख रुपये मूल्य के गहने और लगभग 5 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा के अलावा अन्य कीमती सामान एवं दस्तावेज बरामद हुआ है.