बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों ने सारे रिकार्ड तोड़ डाले हैं. देशभर में कोरोना के नए केस का आंकड़ा तीन लाख के स्तर को पार कर गया है. पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 3,17,532 नए कोविड-19 केस दर्ज किए गए. देश में संक्रमण दर भी 16 प्रतिशत से ऊपर निकल गई है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़कर 9 हजार के पार चले गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में 3,17,532 नए मामले सामने आए हैं जो कि बुधवार की तुलना में 35 हजार अधिक हैं. वहीं 491 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. 19 जनवरी को कोरोना के 19,35,180 सैंपलों की जांच की गई थी. देश में अब 19,24,051 सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीज हैं. दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 16.14 फीसदी हो गई है. वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 16.06 फीसदी है.

ज्यादा प्रभावित राज्यों के हाल
देश के ज्यादातर बड़े राज्यों में कोरोना कहर बरपा रहा है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 43,697 नए केस सामने आए हैं, जो मंगलवार के मुकाबले 4,400 ज्यादा हैं. इस दौरान 49 लोगों की मौत हुई. राज्य में अब कुल एक्टिव केस 2,64,708 हो गए हैं. कर्नाटक में बुधवार को 40,499 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 23,309 लोग ठीक हुए और 21 लोगों की मौत हो गई. वहीं केरल में बुधवार को 34,119 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 8193 मरीज ठीक हुए हैं और 49 लोगो की मौत हुई है.
देश की राजधानी दिल्ली में लगातार 5वें दिन डेली केस में गिरावट के बाद बढ़ोतरी देखी गई. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 13,785 नए संक्रमित मिले हैं और 35 मौतें दर्ज की गई. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में तैयारियां चल रही है. मगर कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं. यूपी में बीते 24 घंटे में 17,662 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जबकि 12 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.
स्वास्थ्य विभाग बिहार के द्वारा जारी किए गए अंतिम आंकड़ों के अनुसार, बिहार में बुधवार को 4,063 लोग संक्रमित पाए गए. जबकि 11 की मौत हो गई. इस दौरान 7,454 लोग भी ठीक हुए. अब तक राज्य में 7.99 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 7.56 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 12,156 लोगों की मौत हो गई. वर्तमान में बिहार में कुल 30,481 मरीजों का इलाज चल रहा है.
ओमिक्रॉन
देश में ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. देशभर में अब तक 9,287 ओमिक्रॉन के केस मिले हैं. पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन केस में 3.63 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.
भारत में टीकाकरण
देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 159.67 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 12.72 करोड़ से अधिक शेष और अप्रयुक्त वैक्सीन खुराक उपलब्ध है.