मंगलवार की देर शाम नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने पवई इलाके से एक और ड्रग पेडलर को हिरासत में लिया है. आज एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि क्रूज़ शिप से जो मादक पदार्थ मिले थे, उसी से इस पेडलर का भी कनेक्शन सामने आया है.
इस मामले में कई हाई प्रोफाइल गिरफ्तारियां हुई हैं, जिसमे सबसे अहम् बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी हैं. अधिकारी ने बताया कि जो लोग पहले पकडे गए थे, उन्ही के बयानों के आधार पर इस शख्स की गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में अब तक 17 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
बता दें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से क्रूज़ शिप पर ड्रग्स इस्तेमाल के मसले पर एनसीबी ने पूछताछ की थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. आर्यन 23 साल के हैं.
इस मामले में आर्यन सहित 7 अन्य लोगों से भी पूछताछ हुयी थी. इन में दो महिलाएं भी थीं. नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने क्रूज़ शिप पर रेड किया था, जिसमे उन्हें कोकीन और चरस सहित कुछ अन्य मादक पदार्थ मिले थे.