पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि “दिल्ली की दादागिरी” नहीं चलेगी. तटीय राज्यों के तीन दिवसीय दौरे पर पणजी में मीडियाकर्मियों को सम्बोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस एवं अन्य पुराने दलों के राजनीति में गंभीर ना होने की वजह से मोदी और भी ताकतवर होते जा रहे हैं. कांग्रेस कभी ठोस निर्णय नहीं ले सकी इसीलिए देश को भुगतना पड़ रहा है.
आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास मौका था मगर भाजपा के विरुद्ध लड़ने की बजाय कांग्रेस मेरे ही राज्य में मेरे विरुद्ध चुनाव लड़ी. दीदी ने ऐलान किया कि तृणमूल ने गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. टी.एम.सी. क्षेत्रीय दलों के साथ सीटों के बटवारे में विश्वास रखती है.
ममता ने सुझाव दिया कि क्षेत्रीय दलों को और भी मजबूत होना चाहिए. साथ ही देश का संघीय ढांचा भी मजबूत होना चाहिए. हमें राज्यों को मजबूत करना होगा क्योंकि राज्य मजबूत होगा तो केंद्र भी मजबूत होगा. दिल्ली की दादागिरी अब और नहीं चलेगी. अब बहुत हो चुका है.
कांग्रेस के फैसला ना लेने के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं कहूँगी. कांग्रेस मेरी पार्टी नहीं है. हमारी अपनी अलग पार्टी है. हम बीजेपी के सामने नहीं झुकने वाले.