पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भबानीपुर विधानसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज़ की हैं. अंतिम गिनती होने के बाद ममता ने रिकॉर्ड 58,832 वोटों से जीत दर्ज़ की है. बीते चुनाव में भी यह सीट तृणमूल ने ही जीता था लेकिन जीत का अंतर 28,000 ही रहा. घोषणा के बाद से तृणमूल नेताओं और कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर है.
हांलांकि इस ख़ुशी की लहर पर चुनाव आयोग ने ब्रेक लगा दिया है और आदेश दिया कि जीत के बाद कोई सभा या जुलूस नहीं निकाला जाय. चुनाव आयोग ने यह फैसला नतीजे के बाद किसी अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से लिया है.
बता दें कि पिछले चुनाव में भाजपा के सुवेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में दीदी को हरा दिया था. पद पर बने रहने के लिए ममता का यह उपचुनाव जीतना अस्तित्व का सवाल बन गया था. तृणमूल कांग्रेस ने इस सीट पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. ममता ने भी वोटरों से अपील की थी कि भगवान् शायद यही चाहते हैं कि वो भबानीपुर सीट से विधायक बन कर ही मुख्यमंत्री रहें.