दिल्ली में जहाँ प्रदुषण का स्तर जान लेने पर तुला है वहीं, सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्य और केंद्र सरकार को बार-बार फटकार लगाए जाने के बाद केंद्रीय पैनल ने दिल्ली समेत एनसीआर में अगले आदेश तक स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए हैं.
एक ओर जहां लगभग दो सालों से कोरोना की वजह से स्कूल-कॉलेज बंद पड़े हुए थे, अब प्रदुषण की वजह से बंद करना पड़ रहा है. ऐसे में विद्यार्थियों को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है. हालाँकि ऑनलाइन माध्यम से स्कूल-कॉलेज द्वारा क्लासेज करवाई जाएंगी. मगर छात्रों का कहना है कि स्कूल-कॉलेज द्वारा ऑनलाइन माध्यम से पढाई मुहैया करवाना खानापूर्ति मात्र है.
दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल हवा की गुणवत्ता ‘काफी खराब’ है. गुरुवार सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 344 दर्ज हुआ, जो बुधवार को 375 था. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि दिल्ली की हवा में सुधार होने में समय लगेगा. इस वजह से स्कूल और कॉलेजों के जल्द खुलने के आसार भी कम लग रहे हैं.