दिल्ली सरकार ने आल दिल्ली के आम लोगों को थोड़ी सी राहत दी है. दरअसल दिल्ली सरकार ने आज कैबिनेट बैठक में पेट्रोल के दाम घटाने का फैसला लिया है. 1 लीटर पेट्रोल की कीमत को आठ 8 रुपए कम कर दिया गया है. यानि पहले दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपए प्रति लीटर था, जिसे आज घटाकर 95.97 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है.
आज बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में दिल्ली सरकार ने राजधानी में पेट्रोल पर वैल्यू एडेड टैक्स घटाने का फैसला लिया है. दिल्ली सरकार ने बैठक में पेट्रोल पर लगने वाले वैट को 30 फीसदी से कम करके 19.40 फीसदी कर दिया. पेट्रोल के नए दाम आज आधी रात से लागू होंगे. लाइव हिंदुस्तान की एक खबर के मुताबिक, केजरीवाल सरकार द्वारा पेट्रोल पर वैट घटाने के बाद से दिल्ली अकेला ऐसा शहर बन गया है जहां पेट्रोल 100 रुपए के अंदर बिकेगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरिवल ने इस बात की जानकारी एक ट्वीट के मध्ययम से दी.
पिछले दिनों केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल पर वैट घटाने के बाद कई राज्य सरकारों ने भी वैट में कमी की. वहीं अब दिल्ली सरकार ने वैट को 30 फीसदी से कम करके 19.40 फीसदी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.