देश की राजधानी दिल्ली की हवा में आज भी कोई सुधार नहीं है. लगातार सातवें दिन शनिवार को वायु गुणवत्ता आज ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़कर 355 हो गया है. इस बीच दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आस-पास बने रहने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के रहने की संभावना है.
अब सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद बाहर से आने वाले ट्रकों की दिल्ली में एंट्री पर रोक है. पुलिस की ओर से गैर जरूरी ट्रकों को टिकरी बॉर्डर पर रोका जा रहा है. दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ मुहिम के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी गई है. बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से बुधवार को अन्य राज्यों से आने वाले सभी ट्रकों के 21 नवंबर तक दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया था.
आपको बता दें, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को “अच्छा”, 51 से 100 के बीच में “संतोषजनक”, 101 से 200 के बीच “मध्यम”, 201 से 300 तक “खराब”, 301 से 400 के बीच में “बहुत खराब” तथा 401 से 500 के बीच “गंभीर” माना जाता है. राजधानी दिल्ली में लगातार सातवें दिन एक्यूआई का स्तर बहुत खराब रहा. हालांकि, माना जा रहा है कि हवा की रफ्तार बढ़ने पर रविवार से प्रदूषण घटने लगेगा. जिससे दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘बहुत खराब’ से ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच सकता है.