टी-20 वर्ल्ड-कप में भारत को लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद सेमी फाइनल के लिए भारत का रास्ता मुश्किल हो गया है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों पर देश से ज्यादा पैसों के लिए खलेने के आरोप लग रहे हैं.
पहले मैच में पाकिस्तान से और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से बुरी तरह हारने के बाद भारतीय दर्शक सोशल मीडिया पर आईपीएल को बैन करने की मांग कर रहे है. दर्शकों का कहना है कि भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में तो शानदार खेलते हैं. लेकिन जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैच खेलने की बात आती है तो दवाब झेल नहीं पाते.
दर्शकों ने ट्विटर पर ये भी आरोप लगाया कि आईपीएल में पानी की तरह पैसे बहाए जाते हैं. भारतीय खिलाड़ी भी इसमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं. लेकिन जब देश के लिए खेलने की बात आती है तब इनकी हवा टाइट हो जाती है.
ज्ञात रहे कि न्यूजीलैंड से मुकाबले में भारत को 8 विकेट से और पाकिस्तान से मुकाबले में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. फिलहाल ट्विटर इंडिया पर क्रिकेट की श्रेणी में #BanIpl ट्रेंड कर रहा है.