बीते कुछ दिनों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की किताब “सनराइज ओवर अयोध्या” पर चल रहे विवाद ने आक्रामक रूप ले लिया है. सोमवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने नैनीताल स्थित उनके घर पर पथराव किया गया और उसके बाद घर को आग के हवाले कर दिया गया. इस किताब का विरोध करने वाले आरोप लगा रहे हैं कि इस किताब द्वारा हिन्दुत्व को बदनाम किया जा रहा है.
दरअसल इस किताब में सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना आइसिस और बोको हरम जैसी आतंकी संगठन से की है. उन पर आरोप है कि वो हिंदुत्व को गलत नज़रिए से पेश कर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. खुर्शीद ने इस किताब में लिखा है कि हिंदुत्व का प्रोजेक्ट प्राचीन हिन्दू धर्म और सनातन परंपरा को किनारे लगा रहा है. साथ ही यह भी लिखा कि इनका ये काम बिलकुल आतंकी संगठनों की तरह है क्योंकि आइसिस और बोको हरम भी ऐसा ही करते हैं.
खुर्शीद के ऑफिस से दी गई जानकारी के मुताबिक उनके घर में कुछ हिंदूवादी संगठनों ने उनकी किताब के विरोध में आग लगाई और तोड़फोड़ की. इस घटना के बाद एक सलमान खुर्शीद ने कहा है, जो भी धर्म का दुरुपयोग करता है वह बुरा है और इसके लिए कोई जगह हमारे संविधान में नहीं है. सोशल मीडिया पर अपने घर की तस्वीर पोस्ट कर उन्होंने लिखा, जिसे वे हिंदुत्व कहते हैं, वह हिंदू धर्म का खंडन करता है. जो हुआ है उससे मेरा बयान पूरी तरह से सही साबित होता है.
इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. कुमाऊं पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. जांच जारी है. हम जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लेंगे.