लखीमपुर खीरी में मारे गये किसानों के समर्थन में देशभर में प्रदर्शन, भाजपा सांसद वरुण गांधी ने किसानों को कुचलने वाली गाड़ी का वीडियो ट्वीट किया

लखीमपुर खीरी में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत के बाद सोमवार को बिहार की राजधानी पटना, मेरठ, बुलंदशहर, लखनऊ आदि जगहों पर केंद्रीय मंत्रियों के पुतले फूंके गये.

सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर लखीमपुर खीरी में हुए घटना पर केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना की जा रही है.

मंगलवार सुबह से ही ट्विटर पर #भाजपा_के_आतंकवादी ट्रेंडिंग लिस्ट में सबसे ऊपर है. सुबह के 12 बजे तक इस हैसटैग के साथ 122k ट्वीट हो चुके थे.

Twitter

सांसद वरुण गांधी इस घटना की निंदा करने वाले एकमात्र भाजपा नेता है. घटना की एक वीडियो को ट्वीट करते हुए वरुण गांधी ने लिखा है कि लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने के यह वीडियो किसी भी आत्मा को झकझोर देगा. वरुण गांधी ने गाड़ी में बैठे लोगों और उसके मालिक पर कारवाई करने की मांग की है.

इससे पहले वरुण गांधी ने सोमवार को लखीमपुर खीरी में मारे गये किसानों को श्रद्धांजलि देकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दोषियों पर कारवाई करने की मांग की थी.

बीते रविवार को बीजेपी मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गाड़ी से हुई इस घटना के बाद पूरे भाजपा की आलोचना सोशल मीडिया पर हो रही है. मारे गए किसानों के परिवार से मिलने और लखीमपुर खीरी जाने के प्रयास में काँग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की गिरफ़्तारी भी हुई थी.

ट्वीटर पर #भाजपा_के_आतंकवादी हैशटैग के साथ लोग गाड़ी के मालिक के नाम को दिखाते हुए स्क्रीनशॉटस भी लगा रहे हैं.

twitter
twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *