नए साल के जश्न में ना भूले नियम, देश के 23 राज्यों में फैल चुका है ओमिक्रॉन

नए साल की शुभकामनाएं. आज साल का पहला दिन है, ट्रस्ट न्यूज आप सबके कुशल होने की कामना करता है. साथ ही आपको एक चेतावनी भी देना चाहता है. देश के 23 राज्यों में ओमिक्रॉन फैल चुका है. पूरे देश में अब तक ओमिक्रॉन के 1431 मामले आ चुके हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22 हजार 775 मामले सामने आए हैं और 406 लोगों की मौत हुई. बावजूद इसके लोग नए साल के जश्न मनाने में इस कदर मगन हैं कि मास्क लगाने को तवज्जो नहीं दे रहे हैं. पुलिस और प्रशासन लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करने के लिए लगातार जागरूक कर रहा मगर लोग नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं या रहे.

नए साल के जश्न के लिए लोग हिमाचल, जयपुर जैसे टूरिस्ट प्लेस पर पहुंच रहे हैं. कसौली, चायल, सोलन, शिमला जैसी जगहों के अधिकतर होटलों में 100 फीसदी कमरे बुक हो गए हैं. प्रशासन ने टूरिस्टों के लिए कोविड नियमों का पालन करने के लिए एडवाइजरी जारी की है. सैलानियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के कारण पुलिस ने अब नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटना शुरू कर दिए हैं. लेकिन लोगों की लापरवाही जारी है. 

कोरोना महामारी की तीसरी लहर!

भारत में कोविड19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर शुरु हो चुकी है. देश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में निकल रहे हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि राजधानी में ओमिक्रॉन वैरिएंट का कम्युनिटी स्प्रेड हुआ है. अबतक देश में कोरोना के 75 फीसदी केस मात्र 5 राज्यों से हैं. ऐसे में सभी लोगों को बेहद सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है और मास्क लगाने के लिए कहा जा रहा है. साथ ही भीड़-भाड़ में नहीं जाने की सलाह दी जा रही है. और हम चाहते हैं कि आप भी सतर्क रहें, भीड़-भाड़ वाले जगहों से दूर रहें. जश्न से ज्यादा अपनी जान को अहमियत दें.

ओमिक्रॉन आंकड़ा

देश के 23 राज्यों में ओमिक्रॉन फैल चुका है. पूरे देश में अब तक ओमिक्रॉन के 1431 मामले आ चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 454 मामले हैं, और दूसरे नंबर पर दिल्ली 351 मामलों के साथ है. वहीं तमिलनाडु में 118, गुजरात में 115, केरल में 109, राजस्थान में 69, तेलंगाना में 62, हरियाणा में 37, कर्नाटक में 34, आंध्र प्रदेश में 17, पश्चिम बंगाल में 17, ओडिशा में 14, मध्य प्रदेश में 9, उत्तर प्रदेश में 8, उत्तराखंड में 4, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, अंडमान एवं निकोबार में 2, गोवा में 1, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1, बिहार में 1 और पंजाब में भी 1 मामला दर्ज किया गया है.

बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन शुरू

वहीं दूसरी ओर आज से बच्चों में वैक्सीनेशन के लिए पंजीयन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. 15 से 18 वर्ष के बीच के बच्चों को 3 जनवरी से वैक्सीन लगाई जाएगी और इसका पंजीयन आज से शुरू हो रहा है. बच्चों को सिर्फ कोवैक्सीन वैक्सीन ही लगाई जाएगी. टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल के जरिए लोग टीके की पहली डोज बुक कर सकेंगे. टीका लेने के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन करना अनिवार्य है. टीकाकरण के बाद केंद्र पर आधा घंटा रूकना होगा. इस दौरान उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जाएगी. पहले टीके के 28 दिन बाद ही बच्चों को टीके की दूसरी डोज लगेगी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *