पटना| बिहार में शराबबंदी के बाद शराब का अवैध धंधा तो चल ही रहा है, इस बीच गांव-गांव ड्रग्स का कारोबार भी फलने-फूलने लगा है। ड्रग्स तस्करी करने वालों का नेटवर्क सिर्फ पटना ही नहीं मिल रहा है, बल्कि दूर दराज के गांवों तक फैल गया है।
समृद्ध घरों के बच्चे तेजी से नशे की इस दुनिया में दाखिल हो रहे हैं, वहीं बड़े पैमाने पर महिलाओं को आपूर्ति चेन से जोड़ा जा रहा है।
एक बड़ा रैकेट हो चुका है तैयार
पटना पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों पर गौर करें तो जनवरी 2022 को दानापुर में 106 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ छह युवकों को गिरफ्तार किया गया। इसमें सभी की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच थी। पुलिस पूछताछ में इन लड़कों ने बताया कि पहले ये सभी खुद इसका सेवन करते थे, फिर इसके तस्कर बन गये। उन्होंने ब्राउन शुगर की पुड़िया से दूसरे युवकों को इस चेन में शामिल कर लिया है। इस तरह नशे का एक बड़ा रैकेट तैयार हो चुका है, इसमें अधिकतर युवा पीढ़ी ही शामिल है।
पहले फ्री में नशा चखाते हैं कारोबारी
रिपोर्टों के अनुसार यह रैकेट पटना और आसपास के इलाकों में बड़ी प्लानिंग के साथ अपना पांव फैला रहा है। बताया जाता है कि ड्रग्स के सौदागर पहले अच्छे परिवार के स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों से दोस्ती करते हैं और उन्हें फ्री में नशा चखाते हैं। जब उनको नशे की लत लग जाती है, तब वे ग्राहक बन जाते हैं। इसी तरह ड्रग्स के पैसे जुगाड़ करने के लिए उसकी तस्करी भी शुरू कर देते हैं। इस तरह बिहार में एक के बाद एक युवक का चेन तैयार होता जा रहा है।
कारोबारी ने कनेक्शन की पूरी जानकारी दी
जानकारी के अनुसार बिहार में मुख्य आपूर्तिकर्ता पटना और आरा से अपने गिरोह का संचालन करता है। स्थानीय मीडिया का दावा रहा है कि इनके संपर्क में बिहटा, पालीगंज, दानापुर, खगौल, फुलवारीशरीफ से लेकर बिहार के भिन्न-भिन्न इलाकों के लोग हैं।
हाल के दिनों में ही पटना पुलिस की गिरफ्त में आये नशे के एक कारोबारी ने कनेक्शन की पूरी जानकारी दी है। उसने पुलिस को बताया कि एक तय समय पर नशे की पुड़िया कैसे ठिकाने से बाहर आती है और फिर तय ग्राहकों तक कैसे पहुंचाती है। कैसे इस पूरे धंधे में कैरियर का इस्तेमाल किया जा रहा है।
फरवरी माह में ड्रग्स की बरामदगी
- 1 फरवरी- 5 ग्राम स्मैक
- 2 फरवरी- 175 ग्राम स्मैक
- 6 फरवरी- 4.7 ग्राम ब्राउन शुगर
- 12 फरवरी- 60 ग्राम ब्राउन शुगर
- 12 फरवरी- 246 ग्राम स्मैक
- 13 फरवरी- 270 पुड़िया ब्राउन शुगर
- 13 फरवरी- 7.7 ग्राम ब्राउन शुगर
- 15 फरवरी- 4.48 ग्राम ब्राउन शुगर
- 24 फरवरी- 28 ग्राम पुड़िया स्मैक
- 25 फरवरी- 12.98 ग्राम स्मैक