कटिहार जिले में मादक पदार्थों की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. इसी कड़ी में आज जिले की पुलिस ने दूध के पैकेट में अफीम की तस्करी का खुलासा किया है. दरअसल कटिहार रेल पुलिस ने इस कारोबार का भंडाफोड़ किया है और 11 पैकेट ब्रांडेड पाउडर दूध के पैकेट से लगभग 10 किलो अफीम के पावडर को बरामद किया है.
रेल पुलिस के सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है की गुप्त सूचना के आधार पर कटिहार रेल पुलिस ने अवध असम एक्सप्रेस के B2 बोगी में छापेमारी की. जिसके बाद अफीम पावडर को बरामद किया गया है. रेलवे के पुलिस अधीक्षक संजय भारती में कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस से यह खेप बरामद हुआ है.
इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और आगे की जांच जारी है. हालाँकि किसी की गिरफ़्तारी नहीं होने से इस बात का पता नहीं चल पाया है कि अफीम कहाँ से लाया जा रहा था और कहाँ ले जाया जा रहा था. तस्करों के लिए सीमावर्ती इलाके सेफ जोन माने जाते हैं.