शुक्रवार, 5 नवंबर को श्रीनगर के एसकेआईएमएस अस्पताल में आतंकवादियों के एक समूह और पुलिस के बीच हुई. इस मुठभेड़ के बाद आतंकवादी वहां से फरार हो गए. यह घटना श्रीनगर बारामूला हाईवे के बेमिना क्षेत्र में एसकेआईएमएस अस्पताल के पास की है.
श्रीनगर पुलिस ने अपने ट्वीट में कहा कि-“बेमिना में एसकेआईएमएस अस्पताल में आतंकवादियों और पुलिस के बीच फायरिंग हुई और लोगों की मौजूदगी का फायदा उठाते हुए वे वहां से भाग निकले”. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
इसके पहले भी जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा नागरिकों पर हमला करने की घटना सामने आती रही है. लेकिन हाल के कुछ दिनों में ऐसे वारदातों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है जिससे घाटी में डर और तनाव का माहौल बना हुआ है. इसी डर की वजह से दूसरे राज्यों के कई नागरिक वापस अपने राज्य लौट रहे हैं.
पिछले महीने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने घाटी पहुंचे थे. उन्होंने लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा के साथ जम्मू कश्मीर में मकवाल सीमा पर अग्रिम इलाकों का भी दौरा किया और जवानों और स्थानीय निवासियों से बातचीत की. वह जम्मू में कश्मीरी पंडितों, गुर्जरों-बकरवाल समुदाय, पहाड़ी समुदाय और जम्मू-कश्मीर चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडलों से भी मिले. इसके साथ ही उन्होंने आतंवादियों द्वारा मारे गए नागरिकों और सैनिकों के परिवारों से भी मुलाकात की थी.