जम्मू कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर: 2 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों को कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इस पर सुरक्षाबलों ने आतंकियों के तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान आतंकियों ने टीम पर गोलीबारी शुरू कर दिया.  जवाबी कार्रवाई में टीम ने एक आतंकी को मार गिराया.  वहीं इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए थे, जिन्हें श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में रेफर कर दिया गया था.  लेकिन इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. शहीदों की पहचान संतोष यादव और रोमित चौहान के रूप में हुई है.

चलाया जा रहा है तलाशी अभियान
अधिकारी ने बताया कि जब सुरक्षा बल इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. अभी मारे गए आतंकवादी की पहचान नहीं हुई है और न ही यह पता चला है कि वह किस समूह से जुड़ा हुआ था. दरअसल दो दिन पहले शोपियां जिले में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक वाहन पर ग्रेनेड फेंका, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ.

किया गया पांच आरोपियों को गिरफ्तार
एनआईए से मिली सूचना के आधार पर बुधवार को जम्मू कश्मीर के कई स्थानों पर छापेमारी की गई थी. इसके अलावा एनआईए को यह पता चला था कि लश्कर-ए-तैयबा द्वारा युवाओं को भटकाकर अपने साथ जोड़ने में लगा हुआ है. एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि छापेमारी की कार्रवाई जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ मिलकर की गई. उन्होंने बताया कि दो मामलों में संदिग्धों के ठिकानों से आपत्तिजनक सामग्री और डिजिटल उपकरण बरामद किए गए. साथ ही कहा कि पिछले साल 27 जून को जम्मू के भटिंडा इलाके से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) की बरामदगी के सिलसिले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *