जम्मू कश्मीर के शोपियां ज़िला में मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के शोपियां ज़िले में सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकियों को घेर लिया है. कहा जा रहा है कि इस इलाके में और भी आतंकी हो सकते हैं. फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. खबर है कि खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और वहां तलाशी अभियान चलाया है.

शोपियां जिले के अमशीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भयंकर मुठभेड़ हो रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि इस मुठभेड़ में अब तक 2 आतंकवादी ढेर किये गए हैं. इतना ही नहीं इनके पास से हथियार, गोला-बारूद सहित अनेकों आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है.

बता दें कि शोपियां बेहद संवेदनशील इलाका है. पिछले हफ्ते यहां मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया था. जबकि सेना के दो जवान भी शहीद हो गए थे. अधिकारी ने बताया था कि गोलीबारी के बाद शुरू हुई मुठभेड़ में लश्कर का आतंकवादी अब्दुल कयूम डार मारा गया जो पुलवामा जिले के लारू काकपोरा का निवासी था.

इस बीच जम्मू-कश्मीर के बारामूला और शोपियां जिलों से सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादियों के चार सहायकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने बताया कि उनके कब्जे से गोला-बारूद सहित अन्य सामग्री बरामद की गई.पुलिस को विश्वसनीय स्रोतों से पुख्ता जानकारी मिली थी कि खाचदारी ज़ेहनपोरा के अज्ञात आतंकवादी समूह बारामूला के मुख्य क्षेत्र में पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों के खिलाफ शांति और कानून व्यवस्था को भंग करने के लिए अवैध हथियारों और गोला-बारूद का इस्तेमाल कर रहे हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *