सोमवार को भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका, इज़राइल और यूएई के अपने समकक्षों के साथ वर्चुअल सम्मेलन में शामिल हुए.
भारतीय विदेश मंत्री पाँच दिवसीय यात्रा पर इजरायल में हैं. चार देशों के बीच हुए वर्चुअल माध्यम से हुए इस क्वाड बैठक में भारत से जयशंकर, इज़राइल के विदेश मंत्री यायर लैपिड, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन और संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान की भागीदारी रही.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने भारत, इजरायल और संयुक्त अरब अमीरात को अपना रणनीतिक साझेदार बताया. इज़राइल के विदेश मंत्री यायर लैपिड ने चारों देशों के ज्ञान, अनुभव और क्षमता के मेल से एक नेटवर्क बनाने की बात कही.
एस. जयशंकर ने संक्षिप्त टिप्पणी करते हुए तीनों देशों को भारत के सबसे करीबी साझेदारों में से बताया.