फेसबुक पर चुनाव में भाजपा के साथ मिलीभगत का आरोप लगा है, कांग्रेस ने जांच की मांग की है

लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबूक पर कांग्रेस ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव को प्रभावित करने और लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया है. नफरत फैलाने वाले पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई शुरू नहीं करने के लिए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने फेसबुक की आलोचना की है.

फेसबुक में काम कर चुकीं व्हिसलब्लोअर फ्रांसिस हाउगन के शोध दस्तावेज के हवाले से खेड़ा ने कहा कि हिंदी और बांग्ला में नफरत भरे पोस्ट करने वालों के खिलाफ कोई निर्णायक कारवाई नहीं की गई है.

कांग्रेस नेता ने ये भी कहा कि फेसबुक बीजेपी के साथ मिलकर उसके एजेंडे को आगे बढ़ा रहा है.

फेसबुक पर पहले भी ऐसे आरोप लगते रहे है. ऐसे में कांग्रेस के इन आरोपों का फेसबुक जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनी पर कितना प्रभाव पड़ता है, ये देखना दिलचस्प होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *