किसी समय में दुनिया के बड़े कंपनियों में शुमार फेसबुक अब टॉप 10 कंपनियों के लिस्ट से भी बाहर हो चुकी है. फेसबुक दुनिया की छठी सबसे मूल्यवान कंपनी थी. पिछले साल सितंबर के बाद इसके स्टॉक में लगातार गिरावट आई है. और अब यह खिसक कर 11वें पायदान पर आ चुकी है.
पिछले एक महीने के दौरान फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के स्टॉक में भारी गिरावट आई है. इसके चलते कंपनी का मार्केट कैपिटलाइज़ेशन तेजी से नीचे आया है और इसे टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट से बाहर का रास्ता देखना पड़ा है. किमत, समय या वित्तीय डेटा, लेनदेन और विश्लेषण सहित समाचार, वैश्विक वित्तीय जानकारी प्रदान करने वाले एक निजी निगम ‘ब्लूमबर्ग’ के अनुसार, गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा का मार्केट कैपिटलाइज़ेशन गिरकर 565 बिलियन डॉलर पर आ गया. जिसके बाद से 11वें पायदान पर आ गया.

बीते साल मेटा का मार्केट कैपिटलाइज़ेशन अपने पीक पर था. हालिया दिनों में मालिक मार्क जुकरबर्ग के मेटावर्स प्लान को लेकर कंपनी की रीब्रांडिंग की. पैरेंट कंपनी का नाम फेसबुक के बजाय मेटा कर दिया गया.इसके बाद से कंपनी को डेली एक्टिव ग्लोबल यूजर्स की संख्या में पहली बार गिरावट आने के चलते भी मार्केट में प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझना पड़ रहा है.
ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, टॉप 5 कंपनियों में एप्पल 2.8 ट्रिलियन डॉलर वैल्यूएशन के साथ दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है. इसके बाद क्रमशः माइक्रोसॉफ्ट, सऊदी अरब की तेल कंपनी आरामको, गूगल और ऐमज़ान हैं. छठे नंबर एलोन मस्क की कंपनी टेस्ला है.