बीते दिनों में हमने द वर्ज के हवाले से खबर दिया था कि फेसबुक इंक अपना नाम बदलने की योजना बना रहा है. गुरुवार को फेसबुक इंक की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई.
फेसबुक इंक ने रिब्रांडिंग के लिए अपनी पैरेंट कंपनी का नाम बदलकर “मेटा” कर दिया है. अब इस कंपनी का नया लोगो इन्फिनिटी (अनंत) है. ज्ञात रहे कि अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स को संचालित करने वाली पैरेंट कंपनी का नाम बदला है. इससे मेटा के अन्य प्लेटफॉर्म फेसबुक,इंस्टाग्राम और व्हाट्सप्प का नाम नहीं बदलेगा.
फेसबुक ने ये बदलाव तब किया है जब उस पर लगातार आरोप लग रहे हैं. उनकी एक पूर्व कर्मचारी फ़्रांसेस हॉगन ने दस्तावेजों के हवाले से दावा किया था कि फेसबुक सुरक्षा को दांव पर लगाकर मुनाफे के लिए काम कर रहा है.
सिलिकॉन वैली की कंपनियों के लिए नाम बदलने की प्रक्रिया नई नहीं है. साल 2015 में गूगल ने भी अपनी पैरेंट कंपनी का नाम बदलकर अल्फाबेट कर दिया था.