प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है लेकिन किसानों का आंदोलन अभी भी जारी है. सोमवार को लखनऊ में संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत होनी है जिसमें देश भर से किसान और किसान नेता पहुंच रहे हैं.
इसके पहले 5 सिंतम्बर को मुज़फ्फरनगर में किसानों की महापंचायत हुई थी.
किसान अब सरकार से एमएसपी पर कानून बनाने और बिजली संसोधन बिल में सुधार के लिए अनुरोध कर रहे हैं. साथ ही सभी मामलों से बिना किसी शर्त के किसानों का नाम वापस लेने की मांग रखी जा रही है.
संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि आज के महापंचायत में आगे की रणनीति तय की जाएगी.
ज्ञात रहे कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुपर्व के मौके पर देश के नाम अपने संबोधन में देशवासियों से माफी मांगते हुए तीनो कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था. किसान अभी भी इसके संवैधानिक प्रक्रिया के पूरे होने का इंतजार कर रहे है.