शुक्रवार को मनाली से मुंबई जाते समय कीरतपुर साहिब टोल प्लाजा पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत के काफिले को प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा घेर लिया गया. कंगना पर किसान आंदोलन को लेकर लगातार विवादित बयानबाजी का आरोप है. इस दौरान प्रदर्शनकारी किसान कंगना से उनके बयानों के लिए माफी की मांग करते रहे. तनाव बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल भी बुला लिया गया. काफी देर हंगामा होता रहा, करीब दो घंटे बाद आखिरकार कंगना ने माफी मांगी जिसके बाद किसानों ने उन्हें जाने दिया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि किस तरह पंजाब में घुसते ही उन्हे किसानों का सामना करना पड़ा. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं. प्रदर्शनकारी किसानों का कहना था कि कंगना ने कई बार किसानों और किसान महिलाओं के बारे में गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है. ऐसे में जब तक वे माफी नहीं मांगेंगी, उनका काफिला आगे नहीं जाने दिया जाएगा.
किसान आंदोलन के बारे में कंगना रणौत कई बार विवादित बयान दे चुकी हैं. उनके खिलाफ कई मामले भी दर्ज करवाए गए हैं. किसान आंदोलन जब शुरू हुआ था तब कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पंजाबी बुजुर्ग महिला की फोटो शेयर कर लिखा था कि ऐसे लोग कुछ रुपये लेकर आंदोलन में पहुंच जाते हैं. इसके बाद से किसान कंगना का विरोध कर रहे थे. कंगना की इस टिप्पणी के बाद से पंजाब की महिलाओं में भी उनके खिलाफ काफी आक्रोश था. वहीं इसके बाद गुरुपर्व पर जब प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान किया तो भी कंगना ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की थी.
वहीं मौके पर सुरक्षा में लगे जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. कृषि कानूनों की वापसी को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ अभिनेत्री ने बयान दिया था जिसे लेकर पंजाब के किसान काफी नाराज हैं. किसानों का कहना था कि कंगना ने किसानों को खालिस्तानी आतंकवादी कहा था. आखिर में कंगना ने जब किसानों से माफी मांगी तब किसानों ने उन्हें जाने दिया.