किसान मक्का डालेंगे और डॉलर निकलेगा: शाहनवाज

शुक्रवार को बिहार में भागलपुर के नवगछिया स्थित साहू परबत्ता में एक इथेनॉल फैक्ट्री का भूमि पूजन सह शिलान्यास किया गया. शिलान्यास बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने किया. इस मौके पर शाहनवाज ने फैक्ट्री को किसानों के लिए लाभदायक बताते हुए कहा कि, अब इस क्षेत्र के किसान मशीन में मक्का डालेंगे और डॉलर निकलेगा.

96 करोड़ की लागत से बनने वाले इस 65 केएलपी की इथेनॉल फैक्ट्री को बिहार के औद्योगीकरण के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 96 करोड़ की लागत से बन रहे इस प्लांट में 88 करोड़ की स्वीकृति साहू एग्रो कंपनी को मिला है. जनवरी 2023 तक इस प्लांट के काम का पूरा हो जाने का लक्ष्य है. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान शाहनवाज ने कहा कि नवगछिया मक्के का कटोरा है. यहां के किसान खून-पसीना लगाकर मकई उपजाते हैं, लेकिन किसानों को मक्के का सही दाम नहीं मिलता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब नवगछिया के किसान एक तरफ से मक्का डालेंगे तो दूसरी तरफ से डॉलर निकलेगा. डॉलर बनाने के लिए साहू परबत्ता अहम भूमिका अदा करेगा.

सहरसा, अररिया, भागलपुर, कटिहार और पूर्णिया मक्का का बेल्ट रहा है. भारत सरकार ने भी अगले 10 साल तक के लिए यहां बने इथेनॉल खरीदने का वादा किया है. शाहनवाज ने कहा कि उद्योग विभाग का काम जमीन पर है, हवा में नहीं. पीएम और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में उद्योग विभाग एक इतिहास रच रहा है. इस मौके पर उद्योग मंत्री ने बिहार के सबसे बड़े 6500 मीट्रिक टन कोल्ड स्टोरेज का भी उद्घाटन किया.

इस कार्यक्रम के दौरान शाहनवाज ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बयान का जवाब भी दिया. शाहनवाज ने कहा कि पंजाब के सीएम ने बिहार के लोगों को भगाने की बात कही. हम बिहार में ऐसा उद्योग लगाएंगे कि बिहार के लोगों को रोजगार के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी. यहां के किसान और मजदूर घर में ही काम करेंगे और खुशहाल जीवन व्यतीत करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *