बर्ड फ्लू की आशंका: पटना जिला के नौबतपुर प्रखंड में 200 से अधिक कौवों की मौत

बिहार की राजधानी पटना के प्रखंड नौबतपुर में 200 से अधिक कौवों की अचानक मौत हो गई है. मौत का कोई सटीक कारण दिख नही रहा है. इस वजह से इलाके में  हड़कंप मच गया हैं.पशुपालन विभाग को इस घटना में बर्ड फ्लू की आशंका नजर आ रही हैं. इसको देखते हुए नौबतपुर प्रखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया हैं.

जानकारी के अनुसार, गुरूवार को पटना जिले के नौबतपुर प्रखंड के एक गांव में अचानक से लगभग 200 कौवों की मौत हुई हैं. मौत की खबर के बाद मेडिकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर इसकी जांच शुरू कर दी हैं ताकि मौत के कारण का पता लगाया जा सके.

अचानक इतनी बड़ी संख्या में कौवों की मौत से इलाके के लोग डरे हुए है. वहीं मेडिकल की टीम बर्ड फ्लू की आशंका जता रही हैं  हालांकि अभी तक इसकी स्थिति साफ नहीं हुई हैं. गहन जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि अचानक से इतनी बड़ी संख्या में कौवों की मौत क्यों हुई है.

कौवे के मौत की सूचना मिलने के बाद प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ कन्हैया कुमार अपने तीन सदस्यीय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी हैं. उन्होंने बताया है कि 24 घंटे के अंदर इतनी बड़ी संख्या में पक्षी की मौत के कुछ बड़े कारण हो सकते हैं. इसकी बजह बर्ड फ्लू भी हो सकती हैं. फ़िलहाल मरे हुए कौवे के सैंपल को लैब में जांच के लिए भेज दिया गया हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *