कर्णाटक हिजाब विवाद में अभिभावकों और स्कूल प्रशासन तथा पुलिस से तीखी बहस

कर्नाटक हिजाब विवाद पर हाई कोर्ट में सुनवाई जारी है. कर्नाटक के करीब 50 सरकारी स्कूलों में मुस्लिम छात्राएं और उनके परिवार द्वारा लगातार प्रदर्शन जारी है. आज भी मुस्लिम छात्राएं हिजाब के साथ स्कूल पहुंचीं. उन्हें परिसर में घुसने से रोक लिया गया. कर्नाटक में आज से 11वीं और 12वीं के स्कूल खुल गए हैं. हाईकोर्ट का अंतरिम आदेश जारी है. स्टूडेंट्स फिलहाल धार्मिक कपड़े पहनकर संस्थानों में नहीं आ सकेंगे.

मंगलवार को कुछ स्थानों पर हिजाब पहने लड़कियों को स्कूलों में प्रवेश नहीं दिया गया. ऐसी ही एक घटना में हिजाब पहनकर कक्षा में प्रवेश नहीं दिए जाने पर एक लड़की ने परीक्षा छोड़ दी. छात्राओं के आक्रोशित अभिभावकों को स्कूल प्रशासन और पुलिस से तीखी बहस हुई. कर्नाटक के विजयपुरा में मुस्लिम छात्राओं की काफी नोकझोंक हुई. स्कूल प्रशासन कह रहा है वह हाई कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं.

फ़ोटो- इंडिया टुडे

एक जगह पर एक छात्र के भगवा स्कार्फ लहराने की घटना भी सामने आई. पिछले हफ्ते कर्नाटक हाई कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में सभी छात्रों को भगवा शॉल, स्कार्फ, हिजाब या कोई भी अन्य धार्मिक निशान पहनकर कक्षा में आने पर रोक लगा दी थी. स्कूलों में अधिकारियों ने, हिजाब और बुर्का पहनकर आने वाली छात्राओं को अदालत के आदेश का हवाला देकर कक्षा में प्रवेश से मना किया या उन्हें हिजाब उतारने को कहा गया. उधर, कर्नाटक हाई कोर्ट में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन हिजाब मामले पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने कहा कि यह चुनाव आयोग से जुड़ा मामला है, हमसे जुड़ा नही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *