पंचायत चुनाव में भी प्रचार के लिए उतर रहे फ़िल्मी कलाकार

यह सुनने में भले नए किस्म की बात लगे लेकिन ऐसा हो रहा है. बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुंनावों में फिल्मी सितारे भी शिरकत करते नज़र आ रहे हैं. भोजपुरी फिल्मों का बड़ा नाम रहे रवि किशन का नाम सबसे पहले लिया जा सकता है, जो नौबतपुर मध्य संख्या 9 से प्रत्याशी विनय कुमार के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं.

इनके साथ-साथ दिनेश लाल यादव निरहुआ, गरिमा विक्रांत और कई अन्य चर्चित चेहरे भी विनय कुमार के पक्ष में अपील करते दिख रहे हैं. बाॅलीवुड और भोजुपरी फिल्म इंडस्ट्री समेत टेलीवीजन से जुडे़ कलाकार सोशल  मीडिया के जरिये प्रत्याशियों  के पक्ष में वोट की अपील कर रहें है.

विनय कुमार पेशे से इंजीनियर हैं और इनके बड़े भाई विजय कुमार चर्चित टीवी सीरियल ‘निमकी मुखिया’ में तेतर सिंह की भूमिका अदा करने वाले कलाकार हैं, जो पटना के पुराने रंगकर्मी रहे हैं. यही वजह है कि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से इन्हें समर्थन मिल रहा है.

पंचायत चुनाव के नजरिये से ये परिघटना निश्चित रूप से नई है. इससे यह बात भी समझ में आती है कि अपने राजनीतिक जीवन को पंचायत चुनावों के जरिए शुरू करने वाले स्थानीय नेता भी अब वही तौर-तरीके आजमा रहे हैं, जो बड़े और स्थापित नेता आम तौर पर बड़े चुनावों में करते नज़र आते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *